चौमूं -जयपुर
TCI इंस्टिट्यूट की बस पलटने का मामला
बस के नीचे दबने से एक बालिका की मौत, एक दर्जन घायल
घायलों को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती
निजी स्कूल संचालक मनमर्जी से कर रहे हैं बसों का संचालन
बिना फिटनेस के ही बस का हो रहा था संचालन
नियमानुसार बाल -वाहनी परमिट होना आवश्यक
बिना बाल वाहनी परमिट के हो रहा था बस का संचालन
दुर्घटनाग्रस्त बस का ना तो परमिट था ना फिटनेश
स्कूल संचालक ने कहा- पुलिया के नीचे गड्ढा होने के कारण पलटी
राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में वीर हनुमान जी पुलिया के पास आज सुबह एक स्कूल बस स्कूल बेकाबू होकर पलट गई…. वीर हनुमान जी रोड पर TCI इंस्टिट्यूट की बस बताई जा रही है..हादसे में बस में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए तो वहीं एक बालिका की मौत हो गई …..घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया…. लोगों की भीड़ जमा हो गई…. स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया करीब आधा घंटे तक हाइवे को जाम कर दिया…. NH52 पर वाहनों की कतार लग गई ….मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची बस के खिड़की के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया…. तो वहीं एसीपी अशोक चौहान पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे….. स्कूल संचालक की लापरवाही सामने आई है बिना बाल वाहिनी परमिट के ही स्कूल बस का संचालन किया जा रहा था ….जबकि इस बस का रजिस्ट्रेशन निजामुद्दीन नाम के व्यक्ति के नाम है… इस बस के पास परमिट बस्सी सांगानेर जयपुर का है। नियम कायदों को ताक पर रखकर बस चालक स्कूल के बच्चे लाने ले जाने का काम कर रहा था….. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बस की फिटनेस भी नहीं थी कुल मिलाकर बिना फिटनेस के ही बस का संचालन किया जा रहा था। समय-समय पर परिवहन विभाग के अधिकारी कार्यवाही भी करते हैं ….लेकिन फिर भी स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते। गौरतलब है कि एक माह पहले भी भोजलावा कट के पास एक स्कूल बस पलट गई थी जिसमें एक टीचर की मौत हो गई थी।
सवाल- बिना बाल वाहिनी परमिट के बस का संचालन कैसे हो रहा था?
बिना फिटनेश के बस का संचालन हो रहा था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *