बीकानेर, गोगागेट,वाल्मीकि बस्ती में सतगुरु महर्षि नवल साहेब का 242वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में गादीपति पं. अमित कुमार, आचार्य ओमप्रकाश घारू, गादीपति बाबूलाल महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित किया। वरिष्ठ महंत छैलाराम जावा, महंत सुरेश चांवरीया ने नवल स्वामी जी की वाणियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ महंत मदन महाराज रील, देशराज जावा, राजेश सरपटा जगदीश रील व अनेक सत्संग प्रेमी व नवल साहेब के अनुयाई उपस्थित रहे। सभी उपस्थित संतों ने देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चांवरिया ने किया।
भवदीय
आचार्य ओमप्रकाश घारू
