देवरी हाईवे पर सड़क हादसा, संतों की पलटी गाडी
शाहबाद बारां
शाहबाद तहसील के देवरी हाईवे पर आज बुधवार शाम 6 बजे सड़क हादसा हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी दिलीप गोस्वामी हरिओम शास्त्री ने बताया की कुंभ से लौट रही एक बोलेरो कार का टायर फट गया जिससे कार पलट गई कार में संतों की टोली बैठी हुई थी कही संतों के चोटें आई है। मौके पर देवरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है कार में पांच संत सवार थे तीन संतों के गम्भीर चोटें होने के कारण प्रथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बारां के लिए रैफर कर दिया है दो देवरी अस्पताल में भर्ती है।संत कुंभ से शिवपुरी देवरी होकर झालाबाड रास्ते से उज्जैन आश्रम जा रहे थे। साथ ही थाना अधिकारी योगेश शर्मा पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे है। आंगे जांच जारी है।
