महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए गुरुवार को सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची और महिलाओं की पीड़ा को सुना। इस दौरान लंबे समय से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने न्याय की गुहार लगाई बैठी दुर्गा देवी की सुनवाई नहीं होने पर वह भी आज महिला आयोग के सामने पेश हुई।लेकिन यहां आश्वासन मिलने के बाद वह बेसुध हो पार्क में गिर पड़ी। बेहोशी की हालत में उसे पुलिस गाड़ी द्वारा पीबीएम ले जाया गया। प्रशासनिक दावों की माने तो सुनवाई के दौरान 108 एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। किंतु ऐसा नहीं होना कहीं ना कहीं प्रशासन के दावों की पोल खोलता नजर आया।
