बीकानेर
भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो का एक साथ 1100 मंदिरो में पूजन के संकल्प के अनुसार देवस्थान विभाग के पोषित मंदिरों हेतु श्री गौरव सोनी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर को तस्वीरे भेंट की गई
108 सर्किल चौराहे पाटो की सजावट जारी विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जयकारे से शहर गूंजने लगे
जन्मोत्सव समारोह का बीस दिवसीय आयोजन में अखंड ज्योत जारी
भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव समारोह पर बीस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत शहर/ ज़िले के इग्यारह मन्दिरो/स्थानों पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ जारी
भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से आहूत बीस दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव महोत्सव के अन्तर्गत सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर से घर घर मंदिर मंदिर सामाजिक समारोह के आयोजनों में पूजन हेतु तस्वीरो की सुव्यस्थित पहुंच हो रही है 1100 मंदिरों में पूजन हेतु तस्वीरो की पहुँच के क्रम 7 मई 2024 को देवस्थान विभाग बीकानेर में विभाग के पोषित मन्दिरो हेतु तस्वीरे भेंट की गई ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विप्र महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने देवस्थान बीकानेर के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी निरीक्षक सविता चौधरी निरीक्षक सुनीता चौधरी को अभिमंत्रित तस्वीरे भेंट की इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री वाई के शर्मा श्रवण कुमार पालीवाल अजय कुमार पुरोहित एडवोकेट रजत दाधीच सरस्वती भार्गव शंकर लाल जोशी देवस्थान के कर्मचारी सहित गणमान्य उपस्थित रहे
सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री परशुराम जी की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो को देवस्थान विभाग के अधीन पोषित सभी मंदिरों तक पहुँचाने की व्यवस्था हेतु कार्यालय में काउंटर बनाया गया सभी मंदिर पुजारी या प्रतिनिधि कार्यालय से तस्वीरे प्राप्त कर सकेंगे
शहर के 108 सर्किल चौराहे पाटो की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान परशुराम जी व विष्णु के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीर लाल रंग सुनहरी कनार से सुसज्जित ध्वजाओं सहित आकर्षक सजावट जारी है मंगलवार को तुलसी सर्किल परशुराम सर्किल सहित आसपास के सर्किलों की सजावट कर पूजन किया गया पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संघठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा) श्रवण पालीवाल बाई के योगी अजय कुमार पुरोहित एडवोकेट ओमप्रकाश श्री माली शंकर लाल जोशी रजत दाधीच अरुण श्री माली गणेश लाल व्यास जुगल किशोर पुरोहित सरस्वती भार्गव मंजु गोस्वामी देवेंद्र भोजक राकेश आसोपा मुरली पुरोहित राज़ेश पुरोहित आदि ने भगवान परशुराम जी दशावतार का पूजन कर सर्किल सजावट का श्री गणेश किया इस अवसर पर भगवान परशुराम जी के जयकारो से पूरा सर्किल गुंजायमान हो गया
जन्मोत्सव पर शुरू अखंड ज्योत गीता मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में जारी है आज गणेश जी विष्णु भगवान भगवान परशुराम जी के चित्र व अभिमंत्रित हुई सवा लाख तस्वीरो के वैदिक मंत्रोचार से पूजन पूजन पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई व मंगल उपस्थिति में हुवा जिसमें लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना पुजारी गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी श्री नवरतन पुजारी पुजारी श्याम देराश्री पुजारी बुलाकी सेवग के साथ उपस्थित समाज जनों प्रबुद्ध जनों ने पूजन किया इस अवसर पर जुगल किशोर पुरोहित ओमप्रकाश तिवाड़ी रामकिशन आसोपा गोविंद ओझा कैलाश ओझा ओमप्रकाश भादानी लीलाधर आसोपा शंकर लाल जोशी रजत दाधीच गिरिराज रतन तिवाड़ी सीताराम ओझा नवल कल्ला मक्खन आचार्य राजेंद्र आचार्य नवरतन साँखी महेश पारीक सरस्वती भार्गव संपत दायमा शकुन्तला सोनी आदि उपस्थिति रहे
सुंदरकांड आयोजन प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि सुख समृद्धि वैभव बुद्धि भक्ति शक्ति न्याय के प्रतीक देवता भगवान श्री परशुराम जी के घर घर मंदिर मंदिर पूजन के पावन उद्देश्य से वर्षों से निरंतर समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आहूत हो रहा पूजन अनुष्ठान दिव्य है सवा लाख मन्त्रों से सवा लाख भगवान परशुराम जी की तस्वीरो को अभिमंत्रित करने के शुरू हुवे अनुष्ठान से बीकानेर शहर का यश देश व दुनिया में बढ़ेगा बीस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों के साथ साथ बीकानेर ज़िले/ शहर के विभिन्न इग्यारह से अधिक मंदिरों स्थानों पर मानस मंडलियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ जारी है रविवार 7!मई 2024 को सुंदरकांड पाठ सोनी सिगी मोहल्ला बड़ा बाज़ार में हुवा जिसमें पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में विप्र शिरोमणि रामदेव आसोपा ने पूजन कर पाठ शुरू कराया लीलाधर आसोपा राकेश आसोपा प्रहलाद आसोपा मंजुलता आसोपा प्रगति आसोपा रजत दाधीच ओमप्रकाश भादानी आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष ने सुंदरकांड पाठ किया

सर्किल चौराहे पाटे सजेंगे गुंजेगे जय भगवान परशुराम के जयकारे भगवान परशुराम जी की व विष्णु के दशाअवतार की दिव्य व विशेष तस्वीर से सजा करके आरती की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *