रायसिंहनगर। ( जिला अनूपगढ ) रायसिंहनगर से बड़ीखबर 19 वर्षीय युवती को अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने किया दुराचार बंधक बनाकर दुराचार करने का आरोप एंकर–कस्बे के वार्ड नंबर 16 की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने एक युवक पर उसका अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुराचार करने का आरोप लगाया है। वही इस मामले में एक महिला व दो पुरुषों पर आरोपी का सहयोग करने का भी आरोप है। युवती ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के मीरपुर का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बेहोश कर पंजाब के लुधियाना में ले गया। जहां उसने करीब डेढ़ महीना तक उसे को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने पीड़िता से मारपीट कर दुराचार भी किया। 4 मई को वह मौका पाकर वहां से निकल आई और पुलिस में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच डीएसपी अनु बिश्नोई कर रही है
