बीकानेर। दुकान पर काम करने वाली बंगाली कारीगर सोना लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी निवासी मोहित सोनी पुत्र हरिशचंद्र सोनी ने सुरजीत बंगाली के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना पांच मई को सुनारों की गुवाड़ की है। परिवादी ने आज पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुनारों की गुवाड़ में उसकी दुकान हैं। जहां आरोपी सुरजीत बंगाली को उसकी दुकान पर सोने का काम करने के लिए रखा था। 5 मई को सुरजीत मेरे भाई रोहित को घर खाना खाने का कहकर गया जो वापिस नहीं लौटा ओर जो काम के लिए उसको सोना दिया था वो आरोपी लेकर चला गया। वापिस नही आने पर उसको फोन किया किंतु उसका फोन भी बंद आ रहा हैं।पुलिस ने सुरजीत बंगाली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
