धौलपुर:-
बच्चियों की खरीद फरोख्त कर देह व्यापार करने वाले गिरोह का किया पुलिस ने किया पर्दाफाश,
पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार,
दुधमुही बच्ची के माता पिता है सिक्किम के रहने वाले,
धौलपुर निवासी नीतू बच्ची को खरीद कर लाई धौलपुर,
देह व्यापार के तार जुडे है दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता सिक्किम एवं उत्तराखण्ड से
बच्ची का दो माह पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था जन्म
फर्जी दस्तावेज तैयार कर गिरोह करता है देह व्यापार मंडियो में लडकियो की सप्लाई
अन्य बच्चियो के भी खरीद फरोख्त की सूचना पूरे देश में फैले है तार,
पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही है तलाश,
सीओ सिटी मुनेश कुमार के नेतृत्व में हुई कार्यवाई,
