रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन विद्यार्थी मित्रों का कहना था कि पंचायत सहायक भर्ती 2017 में चल रहे रिक्त पदों पर उन्हें योग्यता अनुसार समायोजित कर दिया जावें तो शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू करने में भागीदारी निभा सकते है। प्रदेशाध्यक्ष यशवंत आमेटा ने कहा कि 2017 में 27231 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिनमें से 23749 पदों पर ही भर्ती हो पाई है। शेष रहे पदों पर समायोजन पर सरकार विचार करें। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से नियमित करने या समायोजन को लेकर संघर्ष कर रहे है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय के आगे धरना पर दिया जा रहा है। उसके बाद भी सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *