बीकानेर। बीकानेर की जनता के लिये नासुर बने रेल फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिये सरकारी स्तर पर खूब प्रयास हो चुका है। किन्तु राजनीति प्रभावों व व्यापारियों के असहयोग रवैये के चलते रेल फाटक की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस समस्या का स्थाई निस्तारण के लिये एलिवेटेड रेल ट्रेक निर्माणार्थ क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा बीकाणा के पदाधिकारी आज अध्यक्ष दिनेश भदौरिया की अगुवाई में मंडल रेल प्रबंधक से मिले और उन्हें एलिवेटेड टे्रक निर्माण का मॉडल दिखाया। भदौरिया ने बताया कि चौखूंटी रेलवे फाटक से लेकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक रेलवे एलिवेटेड ट्रेक पटरी उपर जाने से इस समस्या का निदान हो सकता है। इसके लिये एक रेलवे प्लेटफॉर्म उपर बनाना होगा।
