बीकानेर। शहर सदर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया और आज सुबह उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात को एक शराबी युवक ने सिविल लाइंस क्षेत्र से अपने घर की ओर बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री को निशाना बनाया। आरोपी ने लड़की से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज और बाइक नंबरों के आधार पर पुलिस ने आज कांता खतूरिया कॉलोनी के पास सूरजपूरा निवासी दिनेश बिश्नोई को पकड़ लिया है।
