डीडवाना राजस्थान
उदारी के पैसे मांगने पर होटल में की जमकर तोड़फोड़
राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी के घर के सामने की है घटना
कुचामन शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है
डीडवाना जिले के कुचामन शहर के काला भाटा की ढाणी के पास स्थित होटल देसी स्वाद में उदारी के पैसे मांगने पर जमकर तोड़फोड़ की गई।होटल मालिक भोमाराम महला ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति में खाने के उदारी के पैसे थे।जो होटल के स्टाफ ने फोन करके मांगने पर अपने कुछ साथियों के साथ होटल में आकर जमकर तोड़फोड़ की गई।होटल के स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई।करीब 4 गाड़ियों में 15,20 बदमाश सवार होकर आए।जिनके हाथों में लकड़ी लोहे के सरिया थे।जिन्होंने होटल में आकर जमकर तोड़फोड़ की वह होटल के स्टाफ के साथ में भी जमकर मारपीट की गई।
