सागवाड़ा(डूँगरपुर)-राजस्थान
चैन स्नेचरों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही। 3 महिला स्नेचरों के शरीर मे से बरामद की पुलिस ने 3 सोने की चैन।
डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक धार्मिक जुलूस में 3 महिलाओं के गले से निकाली गई 3 सोने की चैन को 3 महिला स्नैचरों के शरीर के भीतर से बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस हिरासत में आगे पूछताछ से चैन स्नेचर महिलाओं से अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना।
खबर विस्तार से
पीड़ित महिलाओं ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें एक शोभायात्रा में उनके गले से सोने की चैन चोरी होने बताया। पुलिस ने त्वरित ढंग से कार्यवाही कर 3 महिलाओं को डिटेन कर थाने लाई जँहा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं रीना पत्नी सतीश मालवीय उम्र 30, रेखा पत्नि सुरेश बाछड़ा उम्र 30 और सुशीला पत्नी हंसराज बाछड़ा तीनो मध्यप्रदेश में नीमच जिले के हाड़ी पीपल्या गांव की निवासी है उनके पेट का एक्सरे करवाया गया एक्सरे से तीनों के पेट मे सोने की चैन नज़र आई। पुलिस ने शोभायात्रा में आई महिलाओं की चोरी हुई चैन को चोर महिलाओं के पेट से निकलवा कर बरामद कर नायाब तरीके से चोर महिलाओं द्वारा चैन स्नैचिंग की बड़ी वारदात का खुलासा कर पुलिस आगे की पूछताछ महिलाओं से कर रही है।
दरअसल रविवार को सागवाड़ा कस्बे के गायत्री मन्दिर में एक विशाल गंगाजल शोभायात्रा का आयोजन हुआ था जिसमे हज़ारो की तादाद में सागवाड़ा और उसके आस पास के इलाकों से इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए महिलाए आई थी । शोभायात्रा में करीब 3 हज़ार के आस पास महिलाएं अपने सिर पर गंगाजल से भरा कलश लेकर चल रही थी। जाहिर है इतनी भीड़ में थोड़ी धक्का मुक्की भी हुई होगी इसी भीड़ और धक्का मुक्की का फायदा उठाते हुए इन चोर उचक्की महिलाओं ने 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन निकाल निगल ली ।
