बीकानेर
बीका और बुल पॉवर एनर्जी की पहल: प्री-बजट चर्चा का होगा आयोजन, बारह क्षेत्रों के विशेषज्ञ देंगे सुझाव
मंगलवार सायं 5 बजे से पार्क पैराडाइज में होगा आयोजन
बीकानेर, 10 फरवरी। उन्नीस फरवरी को पेश होने वाले राज्य बजट से पहले मंगलवार को बारह क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे। इसके लिए बुल पावर और बीका के संयुक्त तत्वावधान में पार्क पैराडाइज में ‘अर्थनीति-2’ का आयोजन होगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले सुझावों को क्रियान्वयन के आग्रह के साथ राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
बीका के अध्यक्ष शरद दत्ता आचार्य ने सोमवार को बताया कि बजट में प्रदेश और जिले से संबंधित आवश्यक बिंदु शामिल हो सके, इसके मद्देनजर गत वर्ष यह पहल की गई थी। इसी श्रृंखला में लगातार दूसरे वर्ष विशेषज्ञों के साथ मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिचर्चा के लिए 12 पैनल निर्धारित करते हुए इन क्षेत्रों में काम करने वाले विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इनके माध्यम से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
बुल पावर के दिनेश बिश्नोई ने बताया कि अर्थनीति-2 में उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, बैंकिंग, फाइनेंस, प्रोफेशनल, खेलकूद, एंटरप्रेन्योर, समाज सेवा, साहित्य, महिला अधिकारिता, पर्यटन सहित बारह सेशन होंगे। उन्होंने बताया कि इन सेशन में लगभग पचास लोग वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मॉडरेटर नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *