खोह नागोरियान पुलिस की बड़ी कार्रवाई शातिर मोबाइल स्नैचर वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 22 महंगे मोबाइल बरामद
जयपुर पूर्व पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात मोबाइल स्नैचर वसीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 22 विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने स्नैचिंग में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (RJ 59 SA 5210) भी जब्त कर ली है।पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि 31 जनवरी 2025 की रात गोनेर तिराहे पर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई थी, जिसकी रिपोर्ट 6 फरवरी को दर्ज की गई। मामला गंभीर मानते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) व महायक पुलिस आयुक्त आदित्य पुनिया (RPS) के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 10 फरवरी 2025 को वसीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पुलिस थाना माणक चौक, जयपुर उत्तर का रहने वाला है और फिलहाल खोह नागोरियान, जयपुर पूर्व में रह रहा था। इस सफल कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल धीरज 4082. थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा व उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
