बीकानेर
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज बीकानेर जिला कलेक्ट्री पर किसानों ने हुंकार भरी। -बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्री परिसर में पहुंचे । पूर्व विधायक गिरधारी महिया के नेतृत्व में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ ,छतरगढ़, पूगल, लूणकरणसर, खाजूवाला नोखा श्री डूंगरगढ़ और श्री कोलायत समेत विभिन्न इलाकों के किसान बीकानेर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। विभिन्न स्थानों से किसानों के दल रैली के रूप में बीकानेर जिला कलेक्टर परिसर में पहुंचते हुए किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उनकी प्रमुख मांगों में दिल्ली में हुए आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने, समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करने और नहरों में पर्याप्त सिंचाई पानी देने की मांगे शामिल है । उनका कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बीकानेर संभाग से शुरू हुआ यह आंदोलन पूरे राज्य में फैल जाएगा और किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है। पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने कहा कि हम लगातार बार-बार मांग कर रहे हैं , इसके बावजूद किसानों की अनदेखी की जा रही है। किसने की अनदेखी करना इस सरकार को भारी पड़ेगा। हम पूर्व में भी मुख्यमंत्री भजनलाल को ज्ञापन दे चुके हैं। सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है। आने वाले समय में किसान एक बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से यह पूछा क्या किसानों की बली लेकर वह उनकी मांगे मांनेगी। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जब जिला कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहा तो पता चला कलेक्टर परिसर से बाहर है , ऐसे में किसानों ने वही धरना दे दिया और कहा कि जब तक जिला कलेक्टर की जगह पर कोई दूसरा अधिकारी आकर उनकी बात नहीं सुनता है तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। कुछ ही देर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वहां आए और उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन लिया और गिरधारी महिया से व प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की।
बाइट –गिरधारी महिया, पूर्व विधायक, सीपीएम
