कोटा राजस्थान
पुलिस वर्दी पहन 36 लाख की लूट ,
करने वाले दो मुलजिम बापर्दा और गिरफ्तार।
अब तक कुल 4 गिरफ्तार ।
डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया दिनांक 25. 11. 2024 को फरियादी ने उपस्थित थाना होकर दर्ज कराया कि मै कोटा में टीचर्स कोलोनी गुमानपुरा में रहता हूं टीचर्स कोलोनी में गुजरात के और व्यक्ति भी रहते है। जिनका मै खाना बनाता हूं। आज दिनांक 25. 11. 2024 को समय 4. 16 PM के करीब मै मेरे किराये के मकान में सो रहा था उस समय तीन व्यक्ति मेरे पास आये व मेरे से कमरे का गेट खुलवाया मैने गेट खोला तो दो व्यक्तियो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी व एक व्यक्ति सादा कपडो में था मेरे को बाल पकड कर कहा कि आप लोग ड्रग्स बेचते हो और कमरे की तलाशी लेने लगे आलमारी मे काला रंग का कपडे का बैग रखा था जिसमे कुल छत्तीस लाख रुपये करीब थे बैग मे मेरी आईडी (आधार कार्ड) भी था मेरे दो चाटे मारे मेरे को व छत्तीस लाख से भरा हुआ बैग को लेकर मेरे कमरे से बाहर ले आये एक व्यक्ति बाहर था वही पर स्वीफ्ट गाडी खडी थी मेरे को गाडी में बैठा लिया और गाडी मे मेरे को लेकर चले गये स्वीफ्ट डिजायर का ग्रे कलर था मेरे को रावतभाटा रोड फोर लाइन से पहले पेट्रोल पंप के पास गाडी से नीचे उतार दिया पैसो से भरा हुआ बैग और मेरी सिम जियो कंपनी मोबाईल से निकालकर की थी ले गये मै पैदल पैदल वापस टीचर्स कोलोनी गुमानपुरा आया। उक्त 36 लाख रूपये अजय के थे। इस पर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे वांछित मुल्जिामन की गिरफ्तारी हेतू टीम का गठन करते हुये प्रकरण में वांछित मुलजिमान 1. राहुल गुप्ता उर्फ नकटा पुत्र राकेश उम्र 34 वर्ष निवासी डी-3-19/5 रामा विहार नई दिल्ली
कमलजीत पुत्र जसविन्दर उम्र 33 वर्ष निवासी आरजेडक्यू 120 निहाल विहार दिल्ली को तिहाड जेल रोहिणी दिल्ली से प्रोडेक्शन वांरट पर दिनांक 11. 02. 2025 बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण मे गहनता से अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहा से उक्त मुलजिमो को शिनाख्तगी कार्यवाही हेतु सेन्ट्रल जेल कोटा में दाखिल कराया गया
कार्यवाही का विवरण पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध गतिविधियों की
रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान प्रकरण हाजा में पूर्व में मुलजिमान अमित भाई व संजीव चौपडा उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह कोटा में दाखिल कराया गया था। प्रकरण में वांछित उक्त मुलजिमान की तलाश जारी थी। इसी क्रम में दिनांक 11. 02. 2025 को गठित टीम द्वारा वांछित मुलजिमान 1. राहुल गुप्ता उर्फ नकटा पुत्र राकेश उम्र 34 वर्ष निवासी डी-3-19/5 रामा विहार नई दिल्ली 2. कमलजीत पुत्र जसविन्दर उम्र 33 वर्ष निवासी आरजेडक्यू 120 निहाल विहार दिल्ली को तिहाड जेल रोहिणी दिल्ली से जरिये प्रोडेक्शन वांरट पर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अब तक 04 मुलजिम गिरफ्तार किये जा चुके है।
पूर्व में गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान –
संजीव चौपडा उर्फ शेरा पुत्र स्व. नानक चन्द चोपडा उम्र 45 साल जाति खत्री पंजाबी निवासी मकान नं 111 शाहपुर रोड खालसा स्कूल के पीछे फील्डगंज बजार के पास थाना डिविजन 2 लुधियाना (पंजाब)
अमित भाई पुत्र वनराज सिंह वाघेला उम्र 29 वर्ष निवासी चेखला थाना सानंद जिला अहमदाबाद गुजरात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *