दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर रविवार को हुवे दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । सीसीटीवी फुटेज में मिनी ट्रक चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है । मिनी ट्रक चालक पीछे से आ रहे वाहनों को बिना देखे अचानक यू-टर्न लेता है और दर्दनाक हादसा हो जाता है ,मिनी ट्रक के अचानक यू-टर्न लेने पर पीछे से तेज गति से आ रही कार मिनी ट्रक में घुस जाती है । दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो जाता है , रविवार को हुवे इस दर्दनाक हादसे में सीकर जिले के एक ही परिवार के 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी , जबकि दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे । घटना के बाद बौंली थाना पुलिस ने मिनी ट्रक को लालसोट से जब्त किया है ,लेकिन मिनी ट्रक चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है । हादसे में मुकुंदगढ़ झुंझुनूं हाल सीकर निवासी मनीष शर्मा उनकी पत्नी अनिता शर्मा, सतीश शर्मा ,पूनम, बुआ संतोष व मनीष के दोस्त कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई थी ,जबकि दो बच्चे मनन व दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गए थे ,अभी लोग कार से सीकर से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आ रहे थे ,उसी दौरान एक्सप्रेस – वे पर बनास पुलिया के नजदीक मिनी ट्रक चालक की लापरवाही से ये हादसा हो गया और मौके पर ही 6 लोगो की मौत हो गई थी ,घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसमे साफ तौर पर मिनी ट्रक चालक की लापरवाही सामने नजर आ रही है
