बीकानेर आज दोपहर अपने घर में पंखे के हुक से युवक फंदे से झूलता मिला।
46 वर्ष, सुभाष पुत्र मक्खन लाल निवासी गोगागेट, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, बीकानेर क्षेत्र
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे और संबंधित थाना पुलिस एएसआई अशोक जी पाल व ओमप्रकाश की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर।।
सोयेब भाई,हाजी ज़ाकिर,ताहिर हुसैन,, रमज़ान अली ,मो जुनैद, मो सतार, राजकुमार खड़गावत आदि।।
