Nagaur
CGST जोधपुर टीम के नागौर में सर्वे की कार्यवाही,
गुटका सप्लाई के व्यवसाय से जुड़े होल सेल व्यापारी के यहां टीम ने की कार्यवाही,
खबर लिखे जाने तक सर्वे के कार्यवाही जारी,
केन्द्रीय वस्तु एंव सेवा कर (CGST) की टीम ने नागौर शहर में एक गुटखा व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की। जोधपुर से पहुंची टीम ने व्यापारी की फर्म, गोदाम व अन्य ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई की है। कार्रवाई की सूचना से नागौर के व्यापारियों में खलबली मच गई। ऐसा जानकारी में आया कि आयकर, बिक्री कर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है । सीजीएसटी की सात सदस्य टीम द्वारा कार्रवाई में बिल फार्म के बैक खाते और स्टॉक की जांच कर रही है । गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी फर्म के यहां सर्वे हुआ था। पान मसाला और गुटखा के कई उत्पादक और नमकीन के डिस्ट्रीब्यूटर पर छापे की कार्रवाई मे सात सदस्य टीम ने जीएसटी बिलों में अनियमिताओं को लेकर सर्वे जारी है, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं ।
