गीतों की सौगात पेड़ पशु पक्षियों के नाम के बैनर का हुआ विमोचन सद्भावना संगीत कला केंद्र द्वारा आगामी 23 फरवरी रविवार टाउन हॉल में सुबह 11:00 बजे गीतों की सौगात पेड़ पशु पक्षियों के नाम तलत महमूद की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के बैनर का विमोचन पब्लिक पार्क गंगा थिएटर के पास किया गया संस्था के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया इस अवसर पर अर्जुन सिंह चौहान भारत प्रकाश श्रीमाली विवेकानंद आर्य एम् रफीक कादरी सिराजुद्दीन खोखर इकरामुद्दीन कोहरी ने किया यह कार्यक्रम 23 फरवरी दोपहर 11:00 बजे टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा
