एंकर – बीकानेर जिले में आईजीएनपी नहर में सिचाईं पानी की मांग को लेकर किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है। प्रथम चरण के किसानो ने घड़साना से लेकर लूणकरणसर तक चक्का जाम किया है। किसानो पिछले कई दिनों से सिचाई पानी की मांग को लेकर लामबंध होकर आंदोलित है। लूणकरणसर में किसानो ने आज सड़क को जाम कर दिया है। किसानो का आरोप है की सरकार किसानो की मानगो को लेकर गंभीर नहीं है इस लिए किसानो को सड़क पर आना पड़ा है किसानो अपनी फसलों को बर्बाद नहीं होने देंगे।
