चुरू
:जेल में शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस जुटी मामले की जांच में
जेल में बंद कैदी के साथ मारपीट करने तथा रुपए मांगने के आरोप में जेलर के खिलाफ कैदी के परिजनों ने की लिखित शिकायत
सादुलपुर स्थानीय उपकारागृह में कैदियों के साथ मारपीट करने की शिकायतों के साथ-साथ जेल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि जेल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है इसके अलावा जेल में बंद कैदियों के साथ मारपीट करने और पैसे की मांग करने की लिखित शिकायत भी मिली है उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा जांच के बाद दोषी जेलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में उपकारा गृह में बंद एक कैदी के साथ मारपीट करने का जेलर पर आरोप लगाकर कैदी के परिजनों ने लिखित शिकायत की है उन्होंने बताया कि नवीन कुमार निवासी ईशरवाल तहसील तोशाम जिला भिवानी हरियाणा ने अपने परिजनों के साथ लिखित शिकायत कर बताया कि उसका भाई सोनू उर्फ मोहित उप कारागृह राजगढ़ में बंद है। तथा उसके भाई सोनू उर्फ मोहित को जेलर जेल में तंग और परेशान कर रहा है। तथा 12 फरवरी 2025 की रात्रि में घर से रुपए की मांग की गई मेरे भाई ने रुपए के लिए मना किया तो उसके भाई के साथ मारपीट की गई। गुरुवार सुबह दोबारा उसके भाई को रुपए की मांग की तो उसके भाई ने मना कर दिया। शिकायत में बताया कि दो-तीन बार पहले रुपए दे चुका हूं । रोज घर वालों के पास पैसा नहीं है। जिसके बाद सुबह-सुबह फिर उसके भाई के साथ जेलर ने मारपीट की।और कहां की जेल में आपको रहना है तो पैसा देना पड़ेगा। शिकायत में बताया कि उसके भाई सोनू और मोहित के साथ जेल में हुई मारपीट की जांच कर दोषी जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक चूरू को भी प्रेषित की गई है
