We Are Foundation ने पुलवामा शहीद दिवस पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी
फाउंडर डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुलवामा के शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई पुष्पों से जय जवान लिखा गया और नमन किया गया भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए फाउंडर अर्चना सक्सेना ने बताया कि 14फरवरी को ‘काला दिन’ ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाते हैं। दरअसल 14 फरवरी, 2019 के दिन ही पुलवामा में पाकिस्तान के आश्रय में पलने वाले आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला किया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके कारण इसे ब्लैक डे कहा जाता है पुलवामा हमला हमें यह याद दिलाता है कि हमारे सैनिक हर दिन अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। आइए, हम पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और संकल्प लें कि हम एकजुट रहकर देश की सुरक्षा में योगदान देंगे। को-फाउंडर विजय मुंगिया ने कहा कि शहीद दिवस निस्वार्थ और देशभक्त शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत देश के लिए अपना जीवन का बलिदान कर दिया अलका पारीक ने कहा यह भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है संस्था से अर्चना सक्सेना,विजय मुंगिया ,अलकापारिक, अंकिता गोमबर, विद्या सोनी, विजय स्वामी और महेंद्र भाटी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *