जालोर पुलिस ने जब्त की एक बीघा में अवैध अफीम की खेती, 1.77 करोड़ की अफीम और डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालोर पुलिस ने सरहद ऐलाना (गोगामाड) में एक बीघा जमीन पर अवैध रूप से उगाए गए 1,05,000 अफीम के पौधे जब्त किए। पुलिस ने मौके से जगदीश उर्फ जगताराम (52) निवासी काठाडी और सकाराम (58) निवासी भागवा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी गौतम जैन की सुपरविजन में विशनगढ़ थानाधिकारी निम्बसिंह के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की। जब्त अफीम के पौधों का वजन 3153 किलोग्राम (जूट की बोरियों सहित)पाया गया। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ नारकोटिक्स के अनुसार, जब्त अफीम के पौधों से 29 किलो अफीम का दूध और 212 किलो डोडा पोस्त तैयार होता। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफीम दूध की कीमत 500000 रुपये प्रति किलो और डोडा पोस्त की कीमत 15000 रुपये प्रति किलो आंकी गई, जिससे कुल अनुमानित मूल्य 1.77 करोड़ रुपये बैठता है।
आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ गांव में अफीम की खेती के गुर सीखे और सोशल मीडिया व यूट्यूब से जानकारी लेकर अपनी जमीन में अरंडी की फसल के बीच छुपाकर अफीम उगाई। उनका उद्देश्य शादियों, समारोहों में अफीम और डोडा पोस्त बेचना एवं इससे मिली आय से जमीन खरीदकर कारोबार फैलाना था।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे की पूछताछ में अन्य संलिप्त आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *