बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष यासीन खान लोधी ने बताया कि हज 25 के. लिए दूसरा हज ट्रेनिंग कैम्प आज 15.2.25 को नौगजा पीर दरगाह मे रखा गया जिस मे 110 हाजीयों ने शिरकत कि ट्रेनिग का आगाज कमेटी प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने तलबीया पड़ कर किया. सचिव अंसार अली कोहरी ने हज 2025 मे जाने वाले हाजियो का इस्तक़बाल कर, हज मे जाने कि मुबारकबाद दी !
कमेटी सयुंक्त सचिव बुलेशाह ने घर से तैयारी के संबंध मे विस्तार से बताया !
कमेटी के उपाध्यक्ष इक़बाल चौहान ने हवाई अड्डे से मदीना तक के सफऱ के बारे मे पूर्ण जानकारी दी !
कमेटी सदस्य कासम अली सय्यद ने मदीना से रवानगी व उमरा के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी, अजीज अहमद व मोहमद सलीम ने सुविधा एप व स्टेट हज इंक्पेक्टर के कार्यों के बारे मे जानकारी दी, जिससे हाजियो का सफऱ आसान होगा ! हज के 5 दिन के बारे मे मीना,अराफ़ात, मुजदलफा, जमारात रमी, तुआफ ए जारा के बारे मे सोसाइटी अध्यक्ष यासीन खान लोदी ने विस्तारपूर्वक हाजियो को समझाया ! सैय्यद अख्तर अली व हाकम अली भाटी ने हाजियो को सामान मे निषेधात्मक वस्तुए ना ले जाने व आवश्यक सामान के बारे मे बताया ! मोहम्मद हुसैन व मोहम्मद इस्माइल गौरी ने कैंप व्यवस्था मे मुख्य भूमिका निभाई!
डॉ साबिर अहमद पंवार ने मंच संचालन कर सभी आजमीने हज का शुक्रियाअदा किया व मुबारक़ बाद दी ! इसी के साथ आगामी हज कैंप, जो माह अप्रैल मे किया जायेगा, उसकी जानकारी दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *