फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं जिला परिषद बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मरूस्थलीय शामलात जागरूकता यात्रा कार्यक्रम 11 से 14 फरवरी 2025 की शुरुआत जिला परिषद बीकानेर परिसर से श्रीमान मुख्यकार्यकारी अधिकारी सोहन लाल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि द्वारा यात्रा की शुरुआत की गई l श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने शामलात जागरूकता यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा आरंभ की गई l इस दौरान यात्रा कार्यालय जिला परिषद के परिसर से चंग की थाप, शामलात के नारे लगाते हुए एवं हाथों में तख्तियां लेकर निकली l इससे पूर्व शामलात जन जागरूकता यात्रा का चर्तुथ दिवस मकडा़सर, डूडीवालीऔर अन्तिम पडाव शामलात जागरूकता यात्रा बामनवाली में पहुंची यहां पर ग्रामीण जन सभा नव निर्मित सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत सभागार में सरपंच श्री ऊमाशंकर सोनी जी ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, साथिन,, ग्राम गणमान्य सामुदायिक महिलाएं, पुरूष, युवा जन यात्रा की बैठक में शामिल हुए। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी से ,पुष्कर राज, डिम्पल कुमारी, सन्तोष ने यात्रा के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई। समुदाय ने शामलात के पूर्व वह वर्तमान में विशेषता सामाजिक नियमों, रख रखाव, प्रबन्धन, देखखरेख, सुरक्षा, इसके महत्व के बारे अवगत कर विचार रखे । इसी तरह पूर्व कार्यक्रम चंग की थाप, शामलात के नारे, साथ ही स्थानीय प्रकृति संरक्षण हेतु चेतना गीत गाकर रैली निकल कर शामलात संसाधनों को बचाने का संदेश दिया गया है।
इस ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चों के साथ शामलात की पाठशाला नवाचार के तहत भूमि वह जल संसाधनों के संरक्षण, संवर्धन के लिए भागीदारी और children nursery of common s की नींव रखी गई।
