सीकर
बाइक सवार के साथ मारपीट कर 5 लाख 80 हजार रुपए लूट की वारदात का 48 घंटे में पर्दाफाश
उद्योग नगर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीकर उद्योग नगर थाना पुलिस ने बाइक सवार से मारपीट कर 5 लाख 80 हजार लूटने की वारदात का 48 घंटे में पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि परिवादी सुनील कुमार पुत्र हरलाल सिंह निवासी ताजसर हाल निवास कृष्ण गैस के पास 12 फरवरी को अपने मकान से कल्याण सर्किल जा रहा था तब सीएलसी के पीछे वाली गली में तीन लड़के घात लगाए खड़े थे जैसे ही सुनील कुमार बाइक से निकाला तो बराबर में आकर लड़कों ने सर पर हेलमेट से वार किया तथा बाइक सवार के नीचे गिरते ही तीनों लड़के बैग छीन कर अपनी बाइक से फरार हो गए उक्त वारदात का पर्दाफाश करने के लिए गठित टीमों को प्रथक प्रथक टास्क दिए जाकर रवाना की गई गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटनास्थल के संभावित समस्त रूटों के सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया कि उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज कुमार की कड़ी मेहनत से आरोपी नंदू सिंह को रींगस से दस्तियाब किया गया जिसने प्रकरण में दूसरे आरोपी रविंद्र उर्फ बिट्टू निवासी सांझासर रामगढ़ को रीगस में राहुल के किराए के मकान रुकना बताया जिस पर टीम राहुल के मकान पहुंची तो आरोपी रविंद्र मकान की द्वितीय फ्लोर की बालकनी से छलांग लगाकर भगाने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम द्वारा आरोपी को दस्तियाब कर लिया गया आरोपी के चोटिल होने पर उसे कल्याण चिकित्सालय सीकर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है शीघ्र ही तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरप्त में होगा आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है उद्योग नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *