हनुमानगढ़
45 किलों पोस्त सहित तीन जने गिरफ्तार, पुलिस ने कार व बाइक को किया जब्त
हनुमानगढ़ से हैं जहां टाउन पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर शुक्रवार को 45 किलो पोस्त सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पोस्त तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक व कार को जब्त किया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों से मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है। टाउन के कार्यवाहक थानाधिकारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि फतेगहगढ़ से कालीबंगा रोड़ रोही चक 22 एचएमएच से विष्णु वाल्मिकी, सुनील वाल्मिकी व रवि वाल्मिकी तीनों निवासी वार्ड 7 सहजीपुरा को 45 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी कार व बाइक पर सवार थे जिनके वाहन जब्त कर लिए गए। मामले की जांच सदर एसएचओ अजय गिरधर को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, रमेश कुमार, चेतनप्रकाश आदि शामिल थे।
