बीकानेर के बंगला नगर में धर्मांतरण को लेकर एक खबर सामने आई है,जिसमें एक घर में 25-30 महिलाएं,पुरुष और बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था। धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंगलानगर पहुंच हमंगा किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मिले हैं। जिन्हे पुलिस टीम गाड़ियो में ले गई। इस संबंध में वीएचपी और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता ने बताया की धर्म परिवर्तन की सूचना पर दबिश दी गई। जहाँ पर धर्म परिवर्तन से जुड़े कार्य हो रहे थे। कार्यकर्ता ने बताया कि मौके पर जब हम पहुँचे तो लोगो ने हम पर हमले का प्रयास भी किया। जानकारी के अनुसार जिस घर में यह कार्य हो रहा था वो घर किराए का था।
