बीकानेर। पिछले चार माह से 24 घंटे बिना अवकाश के कामकाज करने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने आज गंगानगर रोड स्थित केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर धरना लगाकर विरोध जताया। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक के बैनर तले दिये गये इस धरने पर रोष जताया है कि रोडवेज कर्मचारी पिछले चार माह से लगातार दिन रात ड्यूटी कर रहे है। बस चालक बिना अवकाश के बस चला रहा है। ऐसे में उन्हें आराम का मौका नहीं मिलने से मानसिक व शारीरिक थकान महसूस हो रही है। तनाव में काम कर रहे कर्मचारियों के चलते किसी प्रकार का हादसा भी हो सकता है। यूनियन के संभाग अध्यक्ष श्यामद्दीन भुट्टो ने बताया कि पूर्व में भी प्रबंधन को इस बात के लिये आगाह किया जा चुका है। उसके बाद भी न तो नई भर्ती की जा रही है और न ही कर्मचारियों को अवकाश दिया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर रोडवेजकर्मियों ने आज धरना लगाया है।
