जोधपुर
ACB की पीडब्ल्यूडी XEN दीपक मित्तल के ठिकानों पर कार्यवाही से जुड़ा मामला
एसीबी डीआईजी हरेंद्र सिंह महावार के निर्देशन में चल रही कार्यवाही
मित्तल के सरकारी दफ्तर में की जा रही पड़ताल
मित्तल की चेंबर में एसीबी की टीम कर रही पड़ताल
आवश्यक फर्द बनाने की चल रही कार्यवाही
एक पखवाड़े पहले ही जोधपुर में हुई थी दीपक मित्तल की पोस्टिंग
दीपक मित्तल के किराए के आवास पर भी एसीबी की टीम कर ही पड़ताल
जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है दीपक मित्तल
ऑफिस और निवास पर खंगाले जा रहे दस्तावेज
आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई ठिकानों पर चल रही है कार्यवाही
जोधपुर के अलावा भी राजस्थान के एक ठिकानों पर चल रही है कार्यवाही
