राजस्थान क़ानूनगो संघ जिला — शाखा,बीकानेर के चुनाव हुए निर्विरोध सम्पन्न!
आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को राजस्व विश्राम भवन,बीकानेर में राजस्थान क़ानूनगो संघ जिला — शाखा,बीकानेर के चुनाव हुए निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमे जिले के समस्त भू अभिलेख निरीक्षकगण उपस्थित रहे और इसमें 7 सदस्यी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार मेघवंशी तो जिला मंत्री पद पर दुलनाथ सिद्ध कतरियासर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।वन्ही सभाध्यक्ष पद पर खिंवसिंह राजपुरोहित,उपाध्यक्ष पद पर सवाई सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भंवरदान चारण,संगठन मंत्री पद पर रामदेव सारस्वत एवं कोषाध्यक्ष पद पर भंवरलाल चालिया को निर्वाचित किया गया ।
