हनुमानगढ़।
60 किलो डोडा पोस्त सहित 2 गिरफ्तार
हनुमानगढ़ के पीलीबंगा से जहां पुलिस ने गांव 19-एसपीडी-ए के एक मकान में दबिश देकर 60 किलो डोडा पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि सूचना के आधार पर राजेंद्र स्वामी के मकान में दबिश दी गई। यहां राजेंद्र (32) पुत्र रणवीर स्वामी और सचिन (23) पुत्र धर्मपाल ब्राह्मण मौजूद थे। मकान की तलाशी लेने पर 60 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों से पोस्त के खरीद-बेचान के संबंध में पूछताछ चल रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरबंस लाल, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, राकेश रमाणा, रिंकू कुमार व मनीष स्वामी शामिल रहे।
