बीकानेर। रानी बाजार इलाके की मुख्य सड़क पर माल से भरा ट्रक सीवरेज धंसने के कारण सड़क के बीचो-बीच फंस गया है। ट्रक के पिछले टायर पूरी तरह से सड़क में धंस चुके हैं। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जान या माल की क्षति नहीं हुई है लेकिन किसी संभावित दुर्घटना का टालने के लिए एक तरफ झुके हुए ट्रक को लकड़ी के बल्लों के सहारे टिकाया गया है।सड़क के धंसने से फसे ट्रक के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि सीवरेज के कार्य चलते पूरी सड़क खोखली सी हो गयी है जिससे भारी वाहनों के आवागमन के समय दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।