बीकानेर
होली का त्योहार आते ही बीकानेर के किन्नर बाजार में बधाइयां मांगने निकल पड़े हैं । फाल्गुन लगने के साथ ही बीकानेर में होली की रंगत परवान पर चढ़ने लगती है । फिलहाल मोहल्ला और गलियों में कुछ मात्रा में हंसी ठिठोली का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बीकानेर के बाजार में जब किन्नरों की टोली निकलती है तो दुकानदार भी बढ़ चढ़कर उन्हें दक्षिणा देते हैं। ऐसा माना जाता है की होली पर किन्नर को दक्षिणा देने से उनकी आमदनी में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है। बीकानेर की किन्नर मुस्कान बाई बड़ा बाजार ने बताया की बीकानेर वासियों के लिए वे दुआ करती है कि उन्हें बुरी नजर से बचाए। किन्नरों का समूह कोटगेट, केईएम रोड, सादुल सिंह सर्किल समेत अनेक स्थानों पर बधाइयां मांगने निकल पड़ा।
बाइट — मुस्कान बाई, मुखिया, किन्नर गांधी बड़ा बाजार, बीकानेर
