बीकानेर। शहर की सदर थाना क्षेत्र में डॉक्टर से कार लूट प्रकरण में पुलिस ने दो जनों को दस्तयाब किया है। पुलिस ने इस मामले में रामपुरा बस्ती निवासी चन्द्र सिंह उर्फ बाबू और गजेन्द्र सिंह उर्फ पीयूष नामक युवकों को पकड़ा हैं। जिनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। इन दोनों ने 16 फ रवरी को पंचशती सर्किल से चिकित्सक शेखर से कार लूटकर फरार हो गए।पुलिस को कार गंगानगर के जवाहर नगर से बरामद हुई हैं।कार्यवाही में एएसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में डीएसटी के दीपक यादव,एएसआई रामकरण, एएसआई देवेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फोन से पकड़ में आएं आरोपी
बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक ने डॉ शेखर से फोन लेकर किसी से बात की थी। जिस नंबरों पर इन आरोपियों ने बात की। वे शेखर के फोन में आ जाने से पुलिस ने उन नंबरों के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर उनके परिवार तक पहुंचे। जिसके बाद ये दोनों पकड़ में आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *