TA में 25% बढ़ोतरी करने,KMA की दर में 25% बढ़ोतरी करने ओर KMA की 70% राशि को आयकर मुक्त करने सहित अनेक मांगो को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोशिएसन बीकानेर मंण्डल के बैनर तले रनिंग स्टाफ लोको पायलट का धरना आज भी लॉबी के सामने जारी रहा। इससे पहले आंदोलन की कड़ी में सभी धरनार्थियों ने 36 घंटे की भूख हड़ताल की। आंदोलनकारी का रोष है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों की ओर सकारात्मक ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना जैसा कदम उठाया गया है।जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस शान्तिपूर्ण भूख हड़ताल कार्यक्रम में रनिंग स्टाफ कामरेड नीलाभ सक्सेना,चैन सिंह,अशोक सारण, उदय सिंह राठौर,सुरज किरण शर्मा,सुनील गोदारा,बसंत कुमार नायक,पुखराज, करण सिंह मीणा,सुनील गोदारा , चिंतेश कुमार, परमेश्वर स्वामी ,गिरवर दान,शिवलाल प्रजापत सहित सभी रनिंग कर्मचारियों ने भाग लिया।