दहेज की खातिर पति बना हैवान, पत्नी की कर डाली हत्या,साक्ष्य छुपाने के लिए भूसा में कंडे डालकर जला डाला
धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नुनहेरा में दहेज की खातिर 23 साल की विवाहिता की हत्या कर भूसा में जलाने के आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है।आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को भूसा में जला दिया था।पति जलाकर गांव से फरार हो गया जिसको पुलिस ने बाड़ी से पकड़ लिया है।वहीं पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है।
ये था मामला,
सीओ अनूप कुमार ने बताया की मृतिका के भाई ने सूचना दी की उसकी बहिन की हत्या कर शव को भूसा में जला दिया है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।जहाँ पर देखा की भूसा में महिला जली हुई मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर जगह जगह से साक्ष्य जुटाए।वहीं एसएफएल टीम और मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।टीम ने मौके से अस्थियों को लेकर मेडिकल के लिए भिजवा दिया था।
जिसके बाद मृतिका के परिजनों ने थाने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।
पहले की हत्या फिर कंडे डालकर कर भूसा में जलाया
पुलिस ने बताया की मृतिका का पति कमल किशोर मृतिका को दहेज के लिए बार बार तंग कर रहा था।जिसको लेकर पति ने पत्नी के साथ गुरुवार को मारपीट की।जिससे उसके सर में गहरी चोट आ गई।जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए पति ने अपने बड़े भाई के साथ उसको भूसा के कूप में कंडे डालकर जला दिया गया।जिसके बाद दोनों वहाँ से फरार हो गए।
पुलिस अन्य लोगों की कर रही है तलाश,
पुलिस ने बताया की मृतिका के पिता ने थाने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।मृतिका के पिता ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मृतिका के पति को बाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है।अन्य लोग अभी फरार चल रहे है।पुलिस ने टीम घटित कर दी है।पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।अनुसंधान के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
