23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई में बीकानेर के एस.एम.एस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स के खिलाडी गंगाशहर से शोभा पंचारिया ने कांस्य पदक और सुजानदेसर से दुर्गा गहलोत ने 2 रजत पदक जीत कर किया बीकानेर का नाम रोशन वे लोग 23 फरवरी को लालगढ़ जंक्शन रणकपुर एक्सप्रेस से सुबह 11:30 बजे बीकानेर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 पहुचेंगे इनके स्वागत के लिए आप सभी सादर अमंत्रित है।🙏🏻
संस्था अध्यक्ष :- मंजू गुलगुलिया
कोच :- संतोष कुमार और नरेंद्र शर्मा
