पिंडवाड़ा सिरोही
ट्रक हादसे का लाइव वीडियो आया सामने
ट्रक चालक ने शराब के नशे में करीब 20 किलोमीटर तक ट्रक को चलाया
नशे में ट्रक चालक कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लेता
पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने ट्रक चालक का बनाया वीडियो
ट्रक चालक है जोधपुर निवासी बंशीलाल
जोधपुर से पाउडर भरकर मुंबई जा रहा था ट्रक
सरुपगंज थाना क्षेत्र के महारानी पेट्रोलपम्प के पास ट्रक पलट गया
