बैंक कर्मी अगले माह की 24 ओर 25 मार्च तारीख को हड़ताल पर रहेंगे। जिसको लेकर आज पीपी ब्रांच के सामने प्रदर्शन किया गया। यूनियन्स के संयोजक वाई के शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इनमें सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग, कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगे हैं। साथ ही आईबीए के पास लंबित सभी मुद्दों का बिना देरी निस्तारण, ग्रेच्युटी धनराशि की सीमा को 25 लाख करना और आयकर से मुक्त करना जैसी मांगों को लेकर रोष जता रहे हैं।