बीकानेर
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का 21 वां दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरीभाऊ बागडे करेंगे । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. मंगला राय दीक्षांत भाषण देंगे। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1346 विद्यार्थियों को स्नातक, 114 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर एवं 20 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी । इसके अलावा विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 13 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं दो विधार्थिओ को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा । इस अवसर पर राज्यपाल हरी भाऊ बागडे मंडावा के स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय व हनुमानगढ़ कृषि महाविद्यालय के भवन और छात्रावास और बीकानेर में आपनों कृषि बाजार का लोकार्पण करेंगे । साथ ही राज्यपाल गांव पेमासर मे किसानों से संवाद करेंगे ।
बाइट — प्रो. अरुण कुमार, कुलपति , कृषि विश्वविद्यालय
