बीकानेर
संत निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत आज बीकानेर के सूरसागर में सफाई अभियान चलाया गया। मिशन से जुड़े हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने देखते ही देखते सूरसागर की काया पलट कर दी।इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।
संत निरंकारी मिशन की जिला संयोजिका संध्या सक्सेना ने बताया कि यह अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस महाअभियान की यह अभूतपूर्व व्यापकता इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावशाली रूप से जन-जन तक पहुंचेगा।
बाइट – संध्या सक्सेना, जिला संयोजिका, संत निरंकारी मिशन
