बीकानेर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे में चिर प्रतिद्वन्द्वी भारत और पाक के बीच मुकाबला चल रहा है। दुबई के इटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में दोनों ही टीमों के प्रशंसक अपनी अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे है। जहां भारतीय प्रशंसकों ने भारत की जीत का दावा किया है। उनका मानना है कि भारत अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम पाक पर भारी रही है। क्रिकेट प्रशंसक कहते है कि भारतीय टीम की बॉलिंग व बेंटिग काफी मजबूत है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा। बता दें कि 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था।