कोटा राजस्थान
दो दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार
बेचने की फिराक में थे,
पुलिस ने दबोचा ।
6 बाइक ,1 स्कूटी बरामद, पुलिस रिमांड में बताया वारदात को अंजाम देने का तरीका।
कोटा थाना विज्ञान नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 6 बाइक के साथ 1 स्कूटी बरामद की है।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख (32) निवासी घोसी मोहल्ला, अन्नतपुरा व विशाल उर्फ बिट्टू उर्फ घोड़ी (20) निवासी प्रेम नगर, थाना उद्योग नगर शामिल हैं
विज्ञान नगर थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपी दिन के समय शहर में घूमकर रैकी करते थे। इस दौरान वे अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट व मास्क पहने रखते थे। आरोपी भीड़भाड़ वाले ऐसे इलाकों मे जहां अधिक दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं, वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इनमें बाजार, बैंकों व बड़े शोरूमों के बाहर जैसे स्थान शामिल हैं। गाड़ियों की चोरी के कुछ समय बाद मौका लगते ही सस्ते दामों पर नीलामी से इन गाड़ियों को खरीदना बता कर बेच देते थे।
इसी क्रम में 21 फरवरी को आरोपी डकनिया रोड इलाके में घूम रहे थे। नाकाबंदी के दौरान इन्हें रोककर बाइक के कागजात मांगे तो इन्होंने कागजात होने से इनकार कर दिया। इसके बाद जांच करने पर बाइक चोरी की निकली। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से इन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 बाइक व 1 स्कूटी चोरी करना कबूल किया। आरोपी इन वाहनों को बेचने की फिराक में थे, उससे पहले ही पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया।
