देर रात दादाबाड़ी थाने में गाड़ियों व कबाड़ में लगी भीषण आग मचा हड़कंप 3 दमकलों ने आग पर पाया काबू बड़ा हादसा टला
शहर के दादाबाड़ी थाने में रखी गाड़ियों व कबाड़ में देर रात को आग लग गयी जिससे यहाँ हड़कम्प मच गया अग्निशमन विभाग की 2 दमकलों ने शनिवार व रविवार की मध्यरात 12 बजे आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दादाबाड़ी थाने में रखी गाड़ियों व कबाड़ में आग लग गयी इस सूचना पर दो दमकलों को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।आग लगने से पूरे इलाके में धुँए के गुबार उठने से लोगो मे दहशत फैल गयी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दादाबाड़ी थाने में बरामद हुई चोरी की मोटरसाइकिल कारो में आग लगी जो पास के कबाड़ ने आग पकड़ ली।
