रायसिंहनगर (श्री गंगानगर)
रायसिंहनगर में नशा तस्करों के विरुद्ध रायसिंहनगर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
थानाधिकारी आरपीएस सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में की कार्यवाही
वार्ड 25 से एक दम्पति को 128 ग्राम चिट्टा, 75 ग्राम अफीम व नशा बिक्री की 10 लाख 83390 राशि बरामद की है
कार्यवाही में कांस्टेबल महादेव बिश्नोई की भी रही है अहम भूमिका
लगभग 12 घंटे की लगातार कार्यवाही के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 3 जिंदा कारतूस भी किए बरामद
क्षेत्र में मुख्य तस्कर दंपति आशीष राठी और सिमरन राठी को किया गया है गिरफ्तार
