बीकानेर।शहर की प्रस्तावित सीमा वृद्धि में ग्राम पंचायत उदासर क्षेत्र की यूआईटी एवं कॉलोनाइजरों द्वारा काटी गई अनेक कॉलोनियों को शामिल किया है किंतु इस क्षेत्र की सुव्यवस्थित एवं सुविधाओं से पूर्ण आवासीय कॉलोनी वृंदावन-एनक्लेव, वाटिका-एनक्लेव एवं सागर- सेतु को शामिल नहीं करना न्याय संगत नहीं है।उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला कलक्टर की ओर से गठित समिति ने भी इन इलाकों को निगम एरिया में शामिल करने की अनुशंसा की गई है। इन इलाकों के शामिल होने से राज्य सरकार के राजस्व वृद्धि के साथ कॉलोनियों का विकास भी होगा।
