अजमेर, राजस्थान…. अजमेर से बड़ी खबर
ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूल छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग व देह शोषण की घटना के विरोध में वकीलों का न्यायालय में फूटा गुस्सा, आरोपी की पेशी के दौरान की जमकर पिटाई, रिमांड समाप्ति के बाद मामले में आरोपी हकीम कुरैशी को न्यायालय में किया गया था पेश, कोर्ट चैंबर से बाहर निकलते हुए वकील हुए आक्रोशित, हकीम कुरैशी की जमकर पिटाई, भारी पुलिस जाब्ते के बीच वकीलों ने आरोपी को मारे लात घुसे, बमुश्किल आरोपी को बचाते हुए जीप में ले गई साथ, इसे पूर्व भी वकील इस मामले के आरोपियों की कोर्ट में कर चुके हैं पिटाई
